Shara ra ra ho rhai thi rail mein (शारा रा-रा शारा रा-रा हो रही थी रेल में)

Shara ra ra ho rhai thi rail mein (शारा रा-रा शारा रा-रा  हो रही थी रेल में)


शारा रा-रा शारा रा-रा  हो रही थी रेल में ।।

पहले डिब्बे में सास ससुर बैठे थे ।।
जय हो जय हो हो रही थी रेल में ।
शारा रा-रा शारा रा-रा  हो रही थी रेल में ।

दूसरे डिब्बे में जेठ जेठानी बैठे थे ।।
तू-तू मैं-मैं तू-तू मैं-मैं हो रही थी रेल में ।
शारा रा-रा शारा रा-रा  हो रही थी रेल में ।

तीसरे डिब्बे में साड़ी लेडीज बैठी थी ।।
लिपस्टिक-बिंदी लिपस्टिक-बिंदी हो रही थी रेल में ।
शारा रा-रा शारा रा-रा  हो रही थी रेल में ।

चौथे डिब्बे में बच्चा पार्टी बैठी थी ।।
चॉकलेट-आइसक्रीम चॉकलेट-आइसक्रीम हो रही थी रेल में ।
शारा रा-रा शारा रा-रा  हो रही थी रेल में ।

पांचवे डिब्बे में [गर्ल नाम], [बॉय नाम] बैठे थे ।।
आई लव यू - यू लव मी आई लव यू - यू लव मी  हो रही थी रेल में ।
शारा रा-रा शारा रा-रा  हो रही थी रेल में ।

Comments

  1. Can u translate in English version

    ReplyDelete
    Replies
    1. शारा रा-रा शारा रा-रा हो रही थी रेल में ।।

      पहले डिब्बे में सास ससुर बैठे थे ।।
      जय हो जय हो हो रही थी रेल में ।
      शारा रा-रा शारा रा-रा हो रही थी रेल में ।

      दूसरे डिब्बे में जेठ जेठानी बैठे थे ।।
      तू-तू मैं-मैं तू-तू मैं-मैं हो रही थी रेल में ।
      शारा रा-रा शारा रा-रा हो रही थी रेल में ।

      तीसरे डिब्बे में साड़ी लेडीज बैठी थी ।।
      लिपस्टिक-बिंदी लिपस्टिक-बिंदी हो रही थी रेल में ।
      शारा रा-रा शारा रा-रा हो रही थी रेल में ।

      चौथे डिब्बे में बच्चा पार्टी बैठी थी ।।
      चॉकलेट-आइसक्रीम चॉकलेट-आइसक्रीम हो रही थी रेल में ।
      शारा रा-रा शारा रा-रा हो रही थी रेल में ।

      पांचवे डिब्बे में [गर्ल नाम], [बॉय नाम] बैठे थे ।।
      आई लव यू - यू लव मी आई लव यू - यू लव मी हो रही थी रेल में ।
      शारा रा-रा शारा रा-रा हो रही थी रेल में ।

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Mathe Te Chamkan Vaal ( मतथे ते चमकन वाल, मेरे बनरे दे)

Kala Shah kala ( काला शाह काला )

Shiksha - From Sister to another sister (शिक्षा)