Zara saamne to aao (ज़रा सामने तो आओ )

Zara saamne to aao (ज़रा सामने तो आओ )


तर्ज - ज़रा सामने तो आओ

ज़रा सामने तो आओ मेरी बहना
तेरी शादी की बड़ी धूमधाम है
लाल चूड़ा सजेगा तेरे हाथ में
तेरी डोली आएगी ससुराल में ।।

आओ मेरी बहना मेहँदी लगाओ, यह तो बड़ों की रीत है,
इसमें शर्माने की क्या बात है, भैया-भाभी तुम्हारे साथ है ।।

आओ मेरी बहना गाना बंधा लो, यह तो बड़ों की रीत है,
इसमें शर्माने की क्या बात है, मम्मी-पापा तुम्हारे साथ है ।।

आओ मेरी बहना चूड़ा चढ़ा ले, यह तो बड़ों की रीत है,
इसमें शर्माने की क्या बात है, मम्मी-पापा तुम्हारे साथ है ।।

आओ मेरी बहना फेरे ले ले, यह तो बड़ों की रीत है,
इसमें शर्माने की क्या बात है, जब बनना तुम्हारे साथ है।।

Comments

Popular posts from this blog

Mathe Te Chamkan Vaal ( मतथे ते चमकन वाल, मेरे बनरे दे)

Kala Shah kala ( काला शाह काला )

Ambarsare de papad ve mei khandi na ( अंबरसरे दे पापड़ वे मी खांदी ना )