Main Angreji Padhi Likhi (मैं अंग्रेजी पढ़ी लिखी, मेरी किस्मत सड़ गई मम्मी जी)

मैं अंग्रेजी पढ़ी लिखी, मेरी किस्मत सड़ गई मम्मी जी ।।


सास कहे मुझे रोटी बना, मैंने रोटी बनाई मम्मी जी,
एक फुल्का सड़ गया, मुझे बेलन मारा मम्मी जी ।
मैं अंग्रेजी पढ़ी लिखी, मेरी किस्मत सड़ गई मम्मी जी ।।

सास कहे मुझे झाड़ू लगा, मैंने झाड़ू लगाया मम्मी जी,
एक कोना रह गया, मुझे झाड़ू मारा मम्मी जी ।
मैं अंग्रेजी पढ़ी लिखी, मेरी किस्मत सड़ गई मम्मी जी ।।

सास कहे मुझे कपड़े धो, मैंने कपड़े धोए मम्मी जी,
एक कपड़ा रह गया, मुझे थापा मारा मम्मी जी ।
मैं अंग्रेजी पढ़ी लिखी, मेरी किस्मत सड़ गई मम्मी जी ।।

सास कहे मुझे पैर दबा, मैंने पैर दबाये मम्मी जी,
पैर के बदले गला दबाया, सासु मर गई मम्मी जी ।
मैं अंग्रेजी पढ़ी लिखी, मेरी किस्मत खुल गई मम्मी जी ।।

Comments

Popular posts from this blog

Mathe Te Chamkan Vaal ( मतथे ते चमकन वाल, मेरे बनरे दे)

Kala Shah kala ( काला शाह काला )

Shiksha - From Sister to another sister (शिक्षा)